भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) भारत अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन संस्थान (आईआईआईडीईएम) के माध्यम से जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल (जेजीएलएस) के सहयोग से निर्वाचन और लोकतंत्र, पर भारत निर्वाचन आयोग की वार्षिक राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता के पहले संस्करण की घोषणा करता है। प्रविष्टियां हिंदी अथवा अंग्रेजी, दोनों में भेजी जा सकती हैं। आईआईआईडीईएम और जेजीएलएस द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जाएगी और इसमें बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यताप्राप्त भारतीय विश्वविद्यालयों/संस्थानों/महाविद्यालयों में स्नातक-पूर्व, स्नातक (तीन/पांच वर्ष) और स्नातकोत्तर विधि पाठ्यक्रमों में पढ़ने वाले छात्र भाग ले सकते हैं। इस निबंध प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य लॉ के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना है ताकि वे भारत निर्वाचन आयोग आयोग को शासित करने वाली विधि के समसामयिक शोध और नए आयामों की खोज से जुड़ सकें।
सभी प्रकार की दिव्यांग सहायता के लिए, कृपया हमें eciessaysupport@jgu.edu.in पर लिखें।